Jeep: नई जीप ने मचाया हड़कंप, jimny और thar को देगी टक्कर

इस कार को जीप कंपस के नीचे पोज़िशन किया जाएगा और यह गाड़ी कंपस वाले ही प्लेटफार्म पर बेस्ड होगी।जीप ने पहली जनरेशन की रेनेगेड के मिड-लाइफ रिफ्रेश्ड वर्जन से जून 2018 में पर्दा उठाया था।

Jeep: नई जीप ने मचाया हड़कंप, jimny और thar को देगी टक्कर

कार के शौकीनों के लिए ये खास जानकारी है।
वैसे तो आए दिन मार्केट में नई-नई कार अलग-अलग फ़ीचर्स और वैरिएंट में मिल जाएगी। जैसे-जैसे लोगों की डिमांड बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे कार बनाने वाली कंपनीज़ नए लुक और नई फैसिलिटीज़ के साथ कार को लांच करती जा रही है। अब आइए आपको एक नई कार की जानकारी देते हैं।
Jeep Compas को तो आप जानते होंगे और आपने   अक्सर रोड पर भागते हुए देखा होगा। जीप कंपास को  कार रेटिंग में भी 5 स्टार मिला। अब जीप की ही नई कार कॉम्पेक्ट एसयूवी जीप रेनेगेड लॉन्च की गई।

जीप रेनेगेड कार को जाने
जीप ने पहली जनरेशन की रेनेगेड के मिड-लाइफ रिफ्रेश्ड वर्जन से जून 2018 में पर्दा उठाया था। इस कार को जीप कंपस के नीचे पोज़िशन किया जाएगा और यह गाड़ी कंपस वाले ही प्लेटफार्म पर बेस्ड होगी।  

जीप रेनेगेड की कीमत
जीप ने फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं किया है वह इसे भारत में लॉन्च करेगी भी या नहीं। यदि यह कॉम्पेक्ट एसयूवी यहां लॉन्च होती है तो इसकी कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

इंजन स्पेसिफिकेशन 
जीप रेनेगेड में कंपस वाले इंजन ऑप्शंस दिए जा सकते हैं। अनुमान है कि यह SUV कार 2.0-लीटर डीजल और 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आ सकती है। इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया जा सकता है। इसके अलावा इसमें पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिल सकता है। रेनेगेड में अंतरराष्ट्रीय बाजार में उपलब्ध कंपास ट्रेलहॉक की तरह ही 2.0-लीटर डीजल इंजन के साथ 9-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स भी दिया जा सकता है।

फीचर्स क्या है 
रेनेगेड की फीचर लिस्ट में 8.4-इंच यूकनेक्ट इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ), पैनोरमिक और रिमूवेबल सनरूफ, ड्राइविंग मोड़, 18-इंच व्हील्स, एलईडी हेड और टेललैंप्स शामिल हो सकते हैं। 

इस कार मुकाबला 
इस सेगमेंट में जीप रेनेगेड का कंपेरिजन हुंडई क्रेटा, रेनो डस्टर और निसान किक्स से होगा। तो उम्मीद है कार के दीवानों के लिए आज की ये इंफर्मेशन काम आने वाली है।