2 अगस्त से 370 पर रेगुलर सुप्रीम सुनवाई: केंद्र ने कहा- आतंकवाद खत्म करने का एकमात्र रास्ता था
जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370(Article 370) हटाने के फैसले को चुनौती देने वाली 20 से ज्यादा याचिकाओं पर सुनवाई हुई। इससे पहले 2020 में 5 जजों की संवैधानिक बेंच ने इस मामले की सुनवाई की थी।
जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370(Article 370) हटाने के फैसले को चुनौती देने वाली 20 से ज्यादा याचिकाओं पर सुनवाई हुई। मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई करते हुए अदालत ने कहा कि हम इन याचिकाओं पर 2 अगस्त से रेगुलर सुनवाई करेंगे।
बता दें 3 साल बाद आर्टिकल 370 पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही है। इससे पहले 2020 में 5 जजों की संवैधानिक बेंच ने इस मामले की सुनवाई की थी। तब अदालत ने कहा था कि हम मामला बड़ी संवैधानिक बेंच को ट्रांसफर नहीं कर रहे हैं।
सुप्रीम कोर्ट(SC) में मंगलवार को सुनवाई के एक दिन पहले केंद्र ने इस मामले पर नया एफिडेविट दाखिल किया था। केंद्र ने कहा था कि जम्मू-कश्मीर 3 दशकों तक आतंकवाद झेलता रहा। इसे खत्म करने का एक ही रास्ता था आर्टिकल 370 को हटाना।
वहीं चीफ जस्टिस(Chief Justice) डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा, " इन याचिकाओं पर 2 अगस्त से सुबह 10:30 बजे से सुनवाई करेंगे" साथ ही कहा कि 370 पर सोमवार और शुक्रवार को छोड़कर हर दिन सुनवाई की जाएगी।